ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी है. सरकार ऐसी अफवाहों से बचने के लिए समय-समय पर उचित सलाह दे रही है. इसके बावजूद फर्जी खबरों का सिलसिला रूक नहीं रहा. अब प्याज पर चढ़ी काली परत को ब्लैक फंगस होने का दावा किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है |
#BlackFungus #BlackFungusMyth